बहुजन मुक्ति पार्टी से कृष्ण कुमार गौतम उम्मीदवार घोषित, प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया बूथ गठन

0
195

कादीपुर/सुल्तानपुर के 191विधान सभा कादीपुर से बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) ने कृष्ण कुमार गौतम को प्रत्याशी बनाया है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्वी.एल.मातंग ने उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के साथ मिलकर कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत कादीपुर विधानसभा से कृष्ण कुमार गौतम को प्रत्याशी बनाया है।
कादीपुर से बहुजन मुक्ति पार्टी का उम्मीदवार घोषित होते ही बामसेफ एवं आफसूट संगठनों ने मिलकर कर बूथ गठन काम शुरू कर दिया है । जिसके तहत कादीपुर में बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यालय प्रदीपकुमार गुप्ता के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें बूथ कमेटी का गठन किया गया।
बैठक में विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण कुमार गौतम, अवधेश कुमार गौतम ,अंशु कुमार, अमित कुमार ,संजय गौतम, तीर्थराज सर्वोत्तम ,अवधेश कुमार ,पुनः अवधेश कुमार, बबलू कुमार ,समर बहादुर, राममिलन ,राम तीरथ, दयाराम ,रामदेव मीडिया प्रभारी ,प्रदीप कुमार गुप्ता, मोहम्मद तौसीफ आदि लोग उपस्थित रहे।

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In