दोस्त पुर
सुलतानपुर/ समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र कुड़वार पर बुधवार को आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा व बीएसए उपेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में पूर्व में चिन्हाकित विशिष्ट आवश्यकता वाले 156 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर, सीपी चेयर,हियरिंग एड सहित अन्य उपकरण वितरित किया गया। यहाँ उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता व खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने डीसी समेकित शिक्षा श्याम सुंदर यादव के साथ माँ सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धरावा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दृष्टि दिव्यांग बालिका महक ने अपने गीतों से समा बांध दिया संचालन एस आर जी सत्यदेव पाण्डेय ने किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा ने कहा कि यह बच्चे किसी से कम नहीं है यह लगन और मेहनत से काम करेंगे तो दिव्यागता अभिशाप नहीं वरदान साबित होगी दृष्टि दिव्यांग बालिका महक को उसके गीतों से प्रसन्न होकर उसे सम्मानित किया और कहां की विद्यालय आने-जाने में यह उपकरण सहायक सिद्ध होंगे इनके माता-पिता बच्चों के प्रति ध्यान दें जिससे इनका जीवन उज्जवल हो सके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत आई ई डी योजना के तहत दिव्यांग बच्चों को उपकरण तथा सारी सुविधाएं स्पेशल एजुकेटर बच्चों तक पहुंचाते हैं आज इनको विभाग द्वारा उपकरण वितरण किया जा रहा है उपकरण के सहारे बच्चे विद्यालय सुगमता पूर्वक पहुंच सकते हैं उनके माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नही है। यह उपकरण दिव्यांग बच्चों के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होंगे। डीसी श्याम सुंदर यादव ने बताया चिन्हित156 दिव्यांग बच्चों में 23 ट्राइसाइकिल,37 व्हीलचेयर, 6 वैशाखी, 25 कैलीपर, 2 सीपी चेयर,2 स्मार्टकेन,4 ब्रेल किट, 36जोड़ा हियरिंग ऐड, 44 एम आर किट, 12रॉलेटर,10एल्बो क्रैच का वितरण किया गया है।
इस दौरान प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, रणधीर सिंह, अजीत सिंह, अरुणेंद्र सिंह, एस आर जी सुनील सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, महताब, अरसला मसूद,स्पेशल एजुकेटर सुभाष यादव, प्रवीण कुमार, सरजू प्रसाद, सूर्य प्रकाश तिवारी, जटाशंकर, अखंड सिंह, देवेन्द्र, अंजना तिवारी, कृष्ण मोहन संतोष सहित दिव्यांग बच्चे,अभिभावक और अध्यापक मौजूद रहे।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर