तरवा क्षेत्र के लाल ने पीसीएस में लहराया परचम क्षेत्र में खुशी की लहर।

0
111

 

तरवा आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के तरवा विकासखंड के गदाईपुर ग्राम सभा के रहने वाले शिवाजी यादव ने पीसीएस परीक्षा पास कर घर और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। आज घर वापसी पर क्षेत्र में जगह-जगह ढोल नगाड़े और फूलों के साथ उनका स्वागत किया गया क्षेत्र से काफी संख्या मे क्षेत्रीय लोगों ने उनको रिसीव किया और मेहनाजपुर बाजार से होते हुए अपने निज गांव गदाईपुर पहुंचे जहां उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। बातचीत में उन्होंने बताया उन्होंने किस प्रकार से इसकी तैयारी की और जो भी युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अपने मनोबल को बनाए रखें और लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को जारी रखें कामयाबी उन्हें जरूर मिलेगी। उनके पिताजी से भी बातचीत हुई तो उन्होंने भी उनके बचपन की सारी चीजों को बताया और बताया कि यह शुरू से ही काफी गंभीर रहे और आज इन्होंने परीक्षा पास कर घर और क्षेत्र का नाम रोशन किया इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि एक बाप का बेटा अधिकारी बन गया मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और इसमें सभी लोगों का बराबर सहयोग रहा है। अंत में शिवाजी यादव ने सभी क्षेत्रीय लोगों का आभार व्यक्त किया और इतनी सारी खुशी मिलने पर काफी प्रफुल्लित दिखाई दिए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − 8 =