जौनपुर– खुटहन स्थानीय क्षेत्र के गौसपुर (अंगुली) निवासी सोनू यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव का चयन बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रवक्ता के पद पर चयनित होकर अपने माता पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। सोनू की प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल सायनाथ इंटर कालेज तिघरा एवं इंटरमीडिएट ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन तथा स्नातक एवं परास्नातक तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर से हुई थी। इसके बाद लगातार प्रयागराज में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। इस दौरान नेट/जेआरएफ सहित विभिन्न प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग किया। सोनू यादव का अंतिम लक्ष्य यूपी पीसीएस बनना है इसके लिए आगे की तैयारी करते रहेंगे। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, गुरुजनों एवं अपने परिवार को दिया।
In
  
        
            
		







