आजमगढ़ में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान का शुभारंभ, छात्र राजनीति की अहमियत पर जोर

0
7

आजमगढ़, 9 अगस्त 2024: समाजवादी पार्टी के छात्र सभा इकाई ने आज “छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” का शुभारंभ किया। यह अभियान एक महीने तक चलेगा और इसका उद्देश्य छात्रों के बीच जागरूकता फैलाना है।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त यादव ने कहा कि छात्र राजनीति से निकले लोगों ने देश को दिशा और दशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बेतहाशा फीस वृद्धि, छात्रवृत्ति में देरी, और छात्र संघ चुनावों पर रोक से गरीब और पिछड़े छात्रों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि यह अभियान नौजवानों के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे छल को उजागर करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा महंगी कर रही है, नौकरियों पर ताला लगा रही है, और भर्ती परीक्षाएं लीक हो रही हैं या निरस्त हो रही हैं।

इस कार्यक्रम में छात्र सभा के अध्यक्ष कुणाल मौर्य, युवजन सभा के अध्यक्ष दुर्गेश यादव, बृजेश मिश्रा, रोशन यादव, गोलू यादव, अखिलेश पांडे, आनंद यादव, शशि कुमार, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Reporting by Dr.S.K.Sharma Azamgar.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 5 =