आजमगढ़ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे यूपी में सनसनी फैला दी है। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और वकील विष्णुकांत चौबे को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है—वो भी किसी और के नहीं, बल्कि बहुचर्चित माफिया लॉरेंस विश्नोई के नाम पर!
चौबे के मुताबिक, 2 नवंबर की दोपहर करीब 11:30 बजे उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम राहुल बताया। बातचीत में उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि सीधे-सीधे धमकी दी, “तुम योगी के साथ जुड़े हो, तुम्हे और योगी और पीएम मोदी दोनों को जान से मार देंगे!” धमकी देने वाले ने लॉरेंस विश्नोई के नाम का सहारा लेते हुए दावा किया कि अगले 24 घंटे उनके लिए खतरनाक साबित होंगे।
चौबे ने तुरंत ही थाना मेहनगर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसी रात करीब 8:30 बजे उन्हें फिर से वही कॉल आई। इस बार राहुल के साथ दो और लोग भी थे जिन्होंने FIR वापस लेने का दबाव बनाया। उन्होंने खुद को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताया और चौबे को एक बार फिर खौफनाक अंजाम भुगतने की धमकी दी।
चौबे और उनका परिवार इस घटना के बाद से गहरे खौफ में हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और अपनी जान को खतरे में बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि लॉरेंस विश्नोई का नाम सुनते ही उन्हें और उनके परिवार को हर पल खतरा महसूस हो रहा है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
इस धमकी ने आजमगढ़ के लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग लॉरेंस विश्नोई गैंग की हिम्मत पर सवाल उठा रहे हैं कि उसने सीधे पीएम मोदी और सीएम योगी जैसे नेताओं को धमकी देने की जुर्रत कैसे की।क्या यूपी पुलिस इस खौफनाक माफिया को जवाब दे पाएगी? क्या चौबे और उनका परिवार सुरक्षित रह पाएगा? आजमगढ़ की जनता के मन में इन सवालों के जवाब जानने की बेचैनी है।
Reporting by SK Sharma Azamgarh