समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता नामित हुए नेता राजित राम यादव

0
317

अंबेडकरनगर – समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव व वरिष्ठ नेता राजित राम यादव को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया एवं बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है नगर पालिका जलालपुर के प्रत्याशी खुर्शीद जहां पत्नी अबुल बशर अंसारी को विजई बनाने में अहम भूमिका राजित राम ने अदा किया । इसलिए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौप दी ।

केमास न्यूज़ पत्रकार
अमरजीत

In