गाजीपुर। जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में आज बुद्धवार को शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी से मिला। जिसमें शिवकुमार सिंह ने बताया कि महावीर इंटर कालेज मलिकपूरा, गाजीपुर का जुलाई, अगस्त 2023 का वेतन अध्यापको व कर्मचारियों के उसी खाते में स्थानांतरित किया जाये, जिस खाते में जून 2023 का वेतन भेजा गया था। तथा मुख्यमंत्री जी के आकांक्षी योजना के तहत तबादले पर आये हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान तुरंत किया जाये। उन्होंने ने बताया कि, महावीर इंटर कालेज मलिकपूरा का वेतन यूनियन बैंक में न भेजकर दूसरे बैंक में भेजा गया है, जिससे शिक्षकों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिलाधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओ को निस्तारीत करने का आश्वासन दिया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर