कासिमाबाद चौराहा (गाजीपुर) पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए दिया पत्रक। आपको बताते चलें कि, कासिमाबाद चौराहा पर आए दिन जाम और राहगीरों की समस्या को देखते हुए शासन के द्वारा चौराहे पर गोलंबर बनाने एवं उसके सुंदरीकरण, चौड़ीकरण के निर्माण हेतु भूमि पूजन होते ही एक बार फिर कासिमाबाद चौराहा पर मूर्ति लगाने को लेकर मांग किया गया है, इसी के तहत भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार एडवोकेट अपने समर्थकों संघ कासिमाबाद चौराहे का नाम संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक और उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग की करते हुए जिलाधिकारी को कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय के माध्यम से पत्रक सौंपा। कासिमाबाद चौराहा जनपद के प्रमुख मार्गो में से एक है, जहां पर आने जाने वाले राहगीरों सहित लोगों के लिए चौराहे पर गोलंबर बनने से राहत मिलेगी वहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित होने के साथ कासिमाबाद चौक का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक रखने से समाज में एकता और समरसता का एक अलग संदेश जाएगा। इस अवसर पर शेषनाथ गौतम, हरेंद्र गौतम, अमरजीत, बिंदु भारती, सानिया देवी, प्रेमचंद गौतम एडवोकेट, राजेश, संतोष, विजय, विनय, अभय, आनंद, अश्वनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गौतम कुमार
के मास न्यूज, कासिमाबाद तहसील संवाददाता