गाजीपुर में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

0
16

गाजीपुर। जिला मुख्यालय गाजीपुर में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस। आज इस पर्व पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने खुद अपने हाथों से बच्चों को मिष्ठान वितरण का कार्य किया। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने भी अपने कार्यालय व पुलिस लाइन मे ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान और पुलिस विभाग द्वारा अन्य को कार्यक्रम किए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने हाथ से मिष्ठान वितरण का कार्य किया गया। इस पावन अवसर पर उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले गाजीपुर के पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि कारागार मंत्री उ0प्र0 दारा सिंह चौहान गाजीपुर पहुंचे और उन्होंने राइफल क्लब में ध्वजारोहण किया तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की उपस्थिति में वहाँ लगी प्रदर्शनी को देखा। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने गाजीपुर जिले के शहीदों के परिवार के लोगों को भी सम्मानित करने का कार्य किया। इसके उपरांत राइफल क्लब गाजीपुर से लंका मैदान तक मंत्री महोदय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस के जवान व अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा यात्रा में प्रतिभाग किया गया। यह यात्रा राइफल क्लब से प्रारम्भ होकर लंका मैदान गाजीपुर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − 5 =