जनपद मऊ के ब्लाक कोपागंज मे कुष्ठरोगी खोजी अभियान के तहत सर्वेक्षण में ग्राम सभा ढेकवारा मे टीम ने संदिग्ध कुष्ठ रोगी के रुप में सूचना दी।रामाश्रय यादव जिस पर एनएमएस कोपागंज, नोडल कसारा ने ढेकवारा में शारीरिक परिक्षण किया तो पीबी टाईप मरीज निकला,उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर जाकर दवा लेने के लिए कहा और गाँव जैसे ।सेन्दुराईच,पारा मुबारकपुर, कवलापुर ग्राम में भ्रमण टीम
का सुपरविजन किया और वहां पर उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि 2 सितंबर से 15 सितंबर तक कुष्ठरोगी खोजी अभियान के तहत प्रत्येक हर घर टीम जा रही है टीम का सहयोग करें और शरीर पर कहीं भी हल्के पीले या ताबां के रंग का चकत्ता सुन्न हो सुनबहरी के लक्षण मिल रहे हो तो छिपाये नहीं तत्काल दिखायें ताकि कुष्ठ रोग हो तो समय से ईलाज कराने को हो और दिव्यांगता न आने पाये।कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता किया सूत्रों से केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट