भाई पर जानलेवा हमला, दूसरे भाई जयप्रकाश को कार से टक्कर मारने का प्रयास,पीड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

0
19

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति, जयप्रकाश यादव ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। जयप्रकाश का आरोप है कि 22 जुलाई को उनके भाई ओमप्रकाश को हुसामा, उमेद, अम्मार और जफर नामक लोगों ने लाठी-डंडे, चाकू और ईंट-पत्थर से बुरी तरह पीटा था। इस हमले में ओमप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी सर्जरी भी हुई है।
ओम प्रकाश यादव का इलाज लाइफ लाइन अस्पताल रैदोपुर में चल रहा है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

जयप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह अपने भाई को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर गए, तो विपक्षीगण ने उन्हें भी मारने की कोशिश की। इसके बाद 26 जुलाई को जब वह अपने भाई का इलाज कराने के लिए आजमगढ़ जा रहे थे, तो विपक्षीगण ने उनकी कार से टक्कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान उनको गालियाँ दी गई और धमकाया गया कि अगर वह अपने भाई की मदद करेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

जयप्रकाश ने बताया कि विपक्षीगण संख्या बल में अधिक होने के कारण उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जयप्रकाश ने अपनी शिकायत के साथ घटना से जुड़े दस्तावेज, जैसे कि मेडिकल रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी भी पुलिस को सौंपी है।

यह मामला आजमगढ़ में बढ़ते अपराध और लोगों में डर का प्रतीक है। पुलिस से उम्मीद है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।
Reporting bhaiya S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + 4 =