जलालपुर/अम्बेडकरनगर
भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका जलालपुर नगर पालिका अपने भ्रष्टाचारी कार्य शैली से लगातार चर्चा में बना हुआ है। तमाम मीडिया कवरेज और लोगों के लिखित और मौखिक शिकायत के बावजूद सक्षम अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय लगातार संरक्षण दे रहे हैं जिसके कारण नगर पालिका परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखी जा रही है जो रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चले की बीते महीनो से जमालपुर चौराहे से हाथी मंदिर तक नाली निर्माण हो रहा है। काम की गति और निर्माण की गुरवत्ता को लेकर लगातार स्थानीय लोगो को शिकायत रही है। मीडिया कवरेज के वावजूद सक्षम अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने से गुणवत्तविहीन निर्माण लगातार जारी रहा। जिसके कारण बीते दो दिन पूर्व हल्की बारिश होने से लगभग 500 मी तक नाली की दीवार टूट कर गिर गई। जिससे एक बार फिर गुणवत्ता की कलाई खोलकर रख दी। नाली टूटने आम जनमानस में तरह तरह से चर्चा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बीते एक महीने पूर्व यह नाली बनाया गया था लेकिन एक ही बारिश में नाली की दीवार भरभरा कर गिर गई। कुछ ही माह पूर्व विस्तारित क्षेत्र में भी नवनिर्मित सड़क और नाली पर रखी पटिया जगह जगह टूटते जा रहे है।