तीनों स्तंभों की तरह चौथे स्तंभ को भी मिलनी चाहिए सारी सुविधाएं- सुभाष गुप्ता

0
131

*अरुण मिश्र के संचालन में उपजा ने पत्रकारिता दिवस पर आयोजित की गोष्टी*

*वरिष्ठ पत्रकार बचूली मिश्रा को किया गया सम्मानित*

अंबेडकर नगर। देश की आजादी में पत्रकारिता खासकर हिंदी पत्रकारिता का भी महत्वपूर्ण योगदान है। अंग्रेजी, फारसी, उर्दू, बांग्ला आदि भाषाओं में समाचार पत्रों का प्रकाशन जारी था लेकिन आज ही के दिन 196 वर्ष पहले 30 मई 1826 को हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उदंत मार्तंड नाम के समाचार पत्र के प्रकाशित होते ही अंग्रेजों की नाक में खुजली होनी शुरू हो गई। जिसका परिणाम रहा कि अंग्रेजी हुकूमत की तानाशाही रवैया के कारण इस समाचार पत्र का प्रकाशन डेढ़ वर्ष में ही बंद हो गया। लेकिन 30 मई 1826 हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में रखी गई आधारशिला ने शुरुआती चुनौतियों के बाद भी वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति एक वटवृक्ष के रूप में दर्ज करा चुकी है। हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे प्रदेश कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल ने 30 मई 1826 को अंग्रेजों के नाक के नीचे हिंदी पत्रकारिता के रूप में “उदंत मार्तंड” का प्रकाशन पश्चिम बंगाल में शुरू किया। और तभी से 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। उक्त बातें यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विकासखंड बसखारी मुख्यालय पर आयोजित एक गोष्ठी के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कही। संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने की बात करते हुए कहा कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। लेकिन शेष तीनों स्तंभों की तरह कोई भी सुख सुविधा पत्रकारों को प्रदान नहीं की जाती है। सरकार को तीनों स्तंभों की तरह चौथे स्तंभ पर भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।गोष्ठी को संबोधित करते हुए गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र ने कहा कि शुरू से ही हिंदी पत्रकारिता को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है लेकिन समय के साथ आज हिंदी पत्रकारिता शिखर पर विराजमान है। उपजा के जिला उपाध्यक्ष जिला कोषाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र में पत्रकारिता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चाहे वह पराधीन भारत रहा हो या आजाद भारत रहा हो। पत्रकारिता ने हर समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश हित में आवाज उठाने का काम किया है। गोष्टी को जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकीम खान ने भी संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र को माला पहनाकर संगठन के द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर नरेंद्र तिवारी, शाहनवाज हुसैन, विनोद शुक्ला,फहमी अब्बास, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन के जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र ने किया।

In