पवई/ब्लाक )आजमगढ़ पवई ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा सुम्हाडीह विद्युत विभाग की सराहनीय कार्यों से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल देखने को मिला जी हां 70 वर्षों से पुराना विद्युत खुला तार लगा था आज उस्ताद को विद्युत कर्मचारियों द्वारा हटाकर केबल लगाया जा रहा है जो क्षेत्र की जनता के लिए काफी लाभदायक है वहीं पर लोगों का कहना है कि खुला तार से काफी घटनाएं घट रहे थे और बरसात के मौसम में खुला तार होने के कारण विद्युत की समस्या होती रहती थी अब नए सिरे से के बल पर जाने से सारी समस्याएं खत्म नजर आ रही हैं
विकाश पत्रकार की रिपोर्ट
In