शराब माफियाओं का खैर नहीं

0
134

फूलपुर/ आजमगढ़ -जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कोरे घाटमपुर में गांव निवासी और हाल में ही जेल से छूटे शराब माफिया हिस्ट्री शीटर ओमप्रकाश सिंह की संपत्ति का शनिवार देर शाम राजस्व विभाग की टीम ने ब्यौरा एकत्र किया जिसमें हड़कंप की स्थिति रहे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर चौकी प्रभारी माहुल लाल बहादुर बिंद भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ शराब माफिया ओमप्रकाश सिंह के साथ शाम 5:00 बजे पहुंचे उनके बाद राजस्व निरीक्षक शकील अहमद ने सबसे पहले शराब माफिया के मकान कीमत कराई जिसके बाद ओमप्रकाश सिंगणमाला बाजार स्थित मकान और गांव में स्थित खेता की मापी कर ब्यौरा जुटाया इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल लाल बहादुर बिंद ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह कुख्यात शराब माफिया है जिसकी संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है सही अपराध से अर्जित संपत्ति का आकलन कर विधि समाप्त कार्रवाई की जाएगी संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट

In