शराब तस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

0
42

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस एवं थाना गहमर की सयुंक्त टीम द्वारा शराब तस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल। आपको बताते चले, कि मुoअoसंo 144/24 धारा 103(1)BNS से संबंधित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 01 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार, प्रेमचंद्र कुमार पुत्र विरेंद्र वर्मा निवासी भगवतीपुर वजीतपुर बिहार, पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/B निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार व विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार को जनपद गाजीपुर पुलिस स्वाट/सर्विलांस/STF नोएडा इकाई गौतमबुद्ध नगर/सडुजीआरपी की संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार किया गया था। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना गहमर द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा उपरोक्त द्वारा कुछ दिन पहले मृतक जवान प्रमोद व जावेद का मोबाइल फोन व पर्स घटनास्थल से बरामद करने की बात कहीं गयी। इस बात पर विश्वास कर घटना स्थल की ओर जहां दोनों जवानों को ट्रेन से फेंका गया था, वहीं आस पास दोनों मोबाइल व पर्स फेके थे, जो ढूंढने पर बरामद हो सकता है।अभियुक्त प्रेमचंद कुमार की निशान देही पर घटनास्थल के लिए, प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व अभियुक्त प्रेमचंद कुमार को लेकर घटना स्थल रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां पर प्रमोद का शव मिला था, उसके आस पास कुछ दूर पर खोजबीन शुरू किया गया। प्रमोद के शव के पहले डाउन लाइन के बगल की झाड़ियों में एक पर्स बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखा गया, जो मृतक जावेद का होना पाया गया। इसी बीच फेके गए दोनों मोबाइल बरामद करने की बात प्रेमचंद कुमार कह ही रहा था, कि अभियुक्त द्वारा अचानक उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल को छीनकर ट्रैक से नीचे झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया, तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है। प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा घायल अभियुक्त का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 1102/2018 धारा 302 भादवि थाना बिहटा जनपद पटना बिहार व अन्य शराब के मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है। साथ ही मु0 अ0 सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एस0 टी0 एफ0 नोएडा इकाई गौतमबुद्धनगर व जी0 आर0 पी0 डी0 डी0 यू0, प्रभारी स्वाट प्रमोद कुमार सिंह मय टीम जनपद गाजीपुर, प्रभारी सर्विलांस शिवाकांत मिश्रा जनपद गाजीपुर, प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के बिरुध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 15 =