Lockdown In Up/ बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है

0
0

लखनऊ :कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी. जो अभी भी जारी है. प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है, जिससे राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है. हाल ही में सीएम योगी की 11 सदस्यीय टीम ने एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया. ऐसे में प्रदेश में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहेगा.

वीकेंड लॉकडाउन के नियम
– राज्य में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक, यानि 55 घंटों तक तमाम मार्केट, बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे.
– जरूरी सेवाएं, जैसे – अस्पताल संबंधी काम, मेडिकल स्टोर्स, दूध और अन्य जरूरी काम चालू रहेंगे.
– हाट, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
– बेवजह की आवाजाही पर रोक रहेगी, इस दौरान घूमने पर जुर्माना देना पड़ सकता है.
– लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाकों में औद्यौगिक कारखानों पर कोई रोक नहीं होगी.
– शहरी इलाकों में सभी कारखाने बंद रहेंगे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें