शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

0
132

गाजीपुर/जनपद के जमानियां तहसील अंतर्गत नरियांव गांव में बीती रात को अचानक शार्ट सर्किट के कारण, ग्रामवासी अरुण कुमार मौर्य पुत्र चन्द्रमा मौर्य के कपड़े की दुकान में आग लगने से लगभग 10 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रोज की तरह अरुण कुमार मौर्य अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए। लेकिन देर रात को अचानक शार्ट सर्किट के चलते कपड़ो में आग लग गई, और देखते ही देखते दुकान में रखा हुआ सारा कपड़ा धू धू कर जलने लगा।अचानक धुआं उठते देख इस पास के लोगों ने सोर मचाना शुरू किया और इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान को जलता देख हैरान व परेशान हो गए। दुकानदार द्वारा फौरन दमकल विभाग को आग लगने की घटना की जानकारी दिया। आनन फानन में दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने तक। दुकान के अंदर रखे गए कपड़े धू धू कर पूरी तरह जल गए थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In