शादी कर फरार हुआ प्रेमी तलाश में जुटी प्रेमिका

0
141

शादी कर फरार हुआ प्रेमी तलाश में जुटी प्रेमिका

सरायख्वाजा/जौनपुर

प्यार का यह येसा किस्सा जानकर आप हैरान हो जाएंगे मिली जानकरी के अनुसार आपको बता दें कि जिसमे एक लड़का यादव जाति का और लड़की राजभर जाति की दोनों में  प्यार मोहब्बत इतना बढ़ गया कि दोनों एक साथ जिने मरने को तैयार हो गए। मन्दिर में शादी भी कर लिया, उसके बाद नवविवाहित को छोड़ कर गायब हो गया। जाती वाद को देखते हुए आखिरकार परिवार वालों ने एक दूसरे को अलग कराने में लग गए।

सूत्रों के अनुसार बता दे कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सतहड़ा गांव के निवासी किरन राजभर पुत्री उदय राजभर ने आरोप लगाया है कि मेरे गांव के बगल का एक लड़का जिसका नाम गौरव यादव पुत्र शिव सागर यादव को जंगीपुर खुर्द गांव  थाना सरायख्वाजा का निवासी है ।  प्रार्थिनी का कहना है कि  उसके साथ विगत तीन साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था महिला का  आरोप है कि  वह छह माह की गर्भवती है और युवक दूसरी शादी रचाने जा रहा था। पता चलने पर महिला ने गौरव यादव के खिलाफ प्रार्थना पत्र 28 अप्रैल 2023 को थाना सरायख्वाजा पर दिया। तब दोनों पक्षों को थाने पर पुलिस ने बुलाया। प्रार्थनीय और गौरव यादव को शादी करने के लिए चौकिया मंदिर जौनपुर में भेजा । दोनों का हिन्दू रीत रिवाज़ से शादी हुआ। शादी सम्पन्न होने के बाद वहाँ मौजूद शिवम यादव, संतोष यादव, शुभम यादव, रोहित कनौजिया जो  ग्राम जंगीपुर खुर्द थाना सरायख्वाजा के निवासी हैं। प्रार्थिनी किरन राजभर का कहना है कि मेरे पति गौरव यादव पुत्र शिवसागर यादव को फोर व्हीलर गाड़ी में लेकर चले गए। किरन राजभर का आरोप है कि मेरे पति को उठाने में शिव सागर यादव पुत्र रामजीत रामजीत का हाथ है। महिला ने सोमवार (22/5/23) को सरायख्वाजा थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई।

In