प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

0
4

 

आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने बीते चार अगस्त को शहर के ब्रम्हस्थान क्षेत्र में किराए के आवास पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती की गला घोंटकर हत्या के मामले में आरोपित उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतका खुशबू महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीम परमेश्वरपुर ग्राम निवासी थी और ब्रम्हस्थान क्षेत्र में किराए के आवास पर कोचिंग सेंटर के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसके साथ मऊ जिले के घोसी थाना ग्राम पिऊवा निवासी राजू यादव लिव इन रिलेशनशिप में रहता था।

खुशबू की मां ने अपनी बेटी के साथ उसके आवास में रहने वाले राजू यादव के खिलाफ आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपित युवक उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बेटी ने जब अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने गमछे से गला घोंटकर बेटी को मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतका की मां द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

सोमवार को दिन में आरोपित राजू यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी युवक ने बताया कि उनके बीच विवाद हुआ था, फिर वे दोनों सो गए। रात में खुशबू ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मेरी नींद खुली तो उसे लटका हुआ देखकर आस पास के लोगो को बुलाकर नीचे उतरवाया गया था
Reporting by Dr.S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + seven =