दोस्तपुर/मोतिगर पुर के दियरा गांव में बाहर मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया सियार,मासूम की मौत।मां के साथ घर के बरामदे में सो रही थी दो साल की मासूम। रोने की आवाज सुनकर जागे परिवारीजन।पचास मीटर दूर खेत में मिली बच्ची।रात में ही परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल। डाक्टर ने घोषित किया मृत।गांव में वन टीम के साथ पहुंचे डीएफओ,शुरु की जांच पड़ताल। पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए। डीएफओ अमित सिंह बोले,ग्रामीणों को किया जा रहा जागरुक। रक्त मुंह में लगने के बाद अधिक खूंखार हो जाते हैं सियार।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In