कादीपुर/ दोस्तपुर
भारत सरकार द्वारा सुचिबद्ध संस्था मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट के दिशा निर्देश पर नव मनोनीत दोस्तपुर संयोजक अतुल मोदनवाल की अध्यक्षता में एक बैठक मोदनवाल सेनेटरी हाउस पर सम्पन्न हुई।बैठक में शामिल दोस्तपुर चेयरमैन रमेश सोनकर, नमो इंडिया के प्रेसिडेंट जीतबहादुर मोदनवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय सोनी व गोरख नाथ पांडे सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने मानवाधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के नवमनोनीत दोस्तपुर संयोजक अतुल मोदनवाल का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। बैठक में शहर के ठठेरी बाजार के सर्राफा व्यापारी के यहां पड़ी डकैती की सभी ने निंदा किया।इस अवसर पर दोस्तपुर संयोजक अतुल मोदनवाल ने संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एड का आभार प्रगट करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में समर्पित मानवाधिकार कार्यकर्ता और ईमानदार पत्रकार की बहुत बड़ी भूमिका होती है। दोस्तपुर कस्बे में मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ की एक मजबूत टीम शीघ्र ही गठित की जायेगी। सर्राफा व्यापारी के यहां पड़ी डकैती की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए अतुल मोदनवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा यदि शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो हमारा संगठन व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आंदोलन करेगा।इस दौरान अंकुर पाठक, खुशबू भाई, नफीस भाई,अशोक मोदनवाल, बिंदा जायसवाल, रमेश मोदनवाल ,पप्पू अग्रहरि, अनूप बरनवाल, संतोष अग्रहरी, अंशु बरनवाल, सचिन पांडेय, मनीष मोदनवाल, सत्यम मोदनवाल, आशू सिंह,वेद मणि तिवारी, डबलू तिवारी, सनी यादव आदि मौजूद रहे।
के मास न्यूज कादीपुर