नृत्य की जादूगरी: ऋचा पांडेय और टीम का कथक प्रदर्शन देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

0
2

 

आजमगढ़ के  अंजान शहीद स्थित नत्थूपुर में : कारगिल शहीद राम समुझ यादव की स्मृति में आयोजित मेले में कथक प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा था ! दूरदर्शन में कलाकार ऋचा पांडेय और उनकी टीम ने आज नत्थूपुर में कथक नृत्य की एक आकर्षक प्रस्तुति दी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से कथक में मास्टर्स ऋचा, डॉ. दीपान्विता सिंघा रॉय की शिष्या हैं और कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं।
आज की  प्रस्तुति में जो आपके साथी कलाकार थे वह है  सुश्री अनुजा इक्का , सुश्री समृद्धि तिवारी ,  श्री आशुतोष सिंह ,आप सभी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र है एवं गुरु  डॉ  दीपान्विता सिंघा रॉय जी के शिष्य हैं ।

उनके साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र अनुजा, समृद्धि और आशुतोष ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

प्रस्तुति में शिव वंदना, शुद्ध कथक नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत ‘भारत ये रहना चाहिए’ जैसी रचनाओं ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 2 =