शहीद नागेश्वर यादव को किया नमन
आजमगढ़ के हथौटा ग्राम में पंचदेव मंदिर ट्रस्ट आश्रम के संस्थापक महंत आरस गौरी शंकर दास ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
महंत गौरी शंकर ने शहीद स्वर्गीय नागेश्वर यादव के पैतृक गांव जाने वाले रास्ते पर कार्यक्रम आयोजित किया। शहीद नागेश्वर यादव के सम्मान में उन्होंने कहा कि उनकी वीरता अविश्वसनीय थी और उन्होंने देश की सेवा में अपना बलिदान दिया।
महंत गौरी शंकर दास ने तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया। ध्वजारोहण के बाद ग्रामवासियों ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया।
महंत गौरी शंकर दास जी ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया। उन्होंने देश के विकास और प्रगति के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया।
हथौटा गांव में स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभक्ति के रंगों में सराबोर रहा। सभी ने मिलकर इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh
महंत आरस गौरी शंकर दास जी ने हथौटा में मनाया स्वतंत्रता दिवस
In