महाराष्ट्र सरकार का एलान बाला साहेब ठाकरे के नाम पर खुलेगा 700 स्वास्थ्य क्लीनिक

0
196

मुंबई :महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) शिवसेना संस्थापक (Shiv Sena Founder) बाल ठाकरे ( Bal Thackeray) के नाम पर 700 ‘आपला दवाखाना (Aapla Dawakhana)’ यानि स्वास्थ्य क्लीनिक (health clinic) शुरू करेगी.के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर 700 ‘आपला दवाखाना’ (स्वास्थ्य क्लीनिक) शुरू करेगी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के असन्न चुनाव ( Brihanmumbai Municipal Corporation elections) के मद्देनजर सरकार द्वारा उठाया गया यह बड़ा कदम है. साथ ही सरकार ने यह घोषणा शिवसेना के दो प्रतिस्पर्धी धड़ों की दशहरा (Dussehra rally) रैली (पांच अक्टूबर) से महज एक दिन पहले की है.बयान के अनुसार, ”आपला दवाखाना शुरू करने का मकसद लोगों को उनके घरों के पास स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है. राज्य में ऐसे करीब 700 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे और सिर्फ मुंबई में ऐसे 227 क्लीनिक होंगे, जिनमें से 50 ने दो अक्टूबर से काम करना शुरू कर दिया है.”

In