महाराष्ट्र सरकार/लता मंगेकर के निधन पर महाराष्ट्र में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

0
920

मुंबई/स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लगा मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपाल में अंतिम सांस ली. बीते 8 जनवरी से वह इस अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने सात फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं और फिल्म जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को शाम 6:15 से 6:30 बजे के बीच मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. अंतिम संस्कार के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) भी मौजूद रहेंगे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुंबई जाकर लता दीदी को श्रद्धांजलि देने की बात कही है.

In