आजमगढ़ के पल्हना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम जमुई श्री रामा राम ने अपनी पूजनीय माता स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या जी की पुण्यतिथि पर एक जनसभा का आयोजन किया जनसभा का आधार महात्मा गौतम बुद्ध बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा माता कौशल्या के चरणों में दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित करके किया गया मुख्य अतिथ डॉक्टर धम्मशील जी रहे
डॉक्टर धम्मशील ने अपने करुणामयी ध्यानमग्न कर महात्मा बुद्ध का वंदन किया डॉक्टर धम्मशील ने कहा कि पूरे विश्व में दुख बढ़ता जा रहा है पर्यावरण मे हिंसा बढ़ता जा रहा है हमें अशांति दुख और पर्यावरण हिंसा के कारणों को समझना होगा उसका निवारण करना होगा तभी सभी मानव प्राणी में मानवता का संचार और शांति का किरण प्रफुल्लित होगा डॉक्टर धम्मशील ने महात्मा बुद्ध जी के प्रज्ञाशील दया और करुणा को मानवता का आधार बताया जनसभा का संचालन श्री उमाशंकर जी ने किया जनसभा में सांसद श्रीमती संगीता आजाद व विधायक श्री अजाद अरिमर्दन ‘पप्पू आजाद’ प्रधानाचार्य श्री मनोज जी और श्री लालसा जी, श्री शिवपूजन जी, श्री आरडी जी, श्री जैनेंद्र जी, और ग्राम प्रधान मुन्नी लाल जी, व पीजी कॉलेज के प्रवक्ता वरुण जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे
महात्मा बुद्ध जी का प्रज्ञा शील करुणा और दया मानवता का आधार
In