केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जन विश्वास यात्रा का आरंभ गाजीपुर जिले से किया

0
179

गाजीपुर, गाजीपुर लंका मैदान से स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री (महिला एवं बाल विकास), भारत सरकार, ने जन विश्वास यात्रा का आराम हरी झंडी दिखाकर किया। यह यात्रा गाजीपुर की सातों विधानसभा से होते हुए अमेठी पहुंचेगी और वहां पर इसका समापन होगा। स्मृति ईरानी अपने पूरे भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी पर आक्रामक रही। जब मीडिया कर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की परंतु वह रुकी नहीं। मीडिया कर्मियों को अनदेखा करते हुए वह मन्च से उतरी और इसके बाद जन विश्वास रथ पर सवार हुई और उसके बाद अपने गाड़ी में बैठ कर वहां से चली गयी। जब मीडिया कर्मियों ने गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी के नेता से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कोशिश कर रही है। जब उनसे पूछा गया की आप जन विश्वास यात्रा को कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा की आज की सभा में जिस तरह से लोग गाजे-बाजे के साथ उपस्थित हुए थे इससे यह प्रतीत होता है कि लोग भाजपा में विश्वास रख रहे हैं और आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी को वोट देकर विजई बनाएंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनिल राजभर, संगीता बलवंत, भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, भाजपा के गाजीपुर से एमएलसी चंचल सिंह आदि के साथ भाजपा के काफी दिग्गज नेता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़ संवाददाता जयप्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर

In