माहुल पुलिस की बड़ी कामयाबी डेढ़ साल पहले गायब खुशबू नाम का बालिका सुल्तानपुर जिले में मिला*

0
9

 

माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से डेढ़ साल पहले गायब नौ वर्षीय खुशबू नाम की बालिका को माहुल पुलिस ने सुल्तानपुर जिले के सूरापुर बाजार से शुक्रवार को बरामद कर लिया। उसके बाद उससे पूछताछ करने के बाद देर शाम उसके स्वजनों को उसे सौंप दिया। पुलिस की इस कामयाबी से बालिका के गाँव में हर्ष व्याप्त है।फू।लपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगावा गाँव निवासी राम बचन चौरसिया की नौ वर्षीय पुत्री खुशबू नौ अगस्त 2023को दोपहर में अपनी अर्धविक्षिप्त माँ के साथ माहुल बाजार आई थी और रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी उसके एक दिन बाद खुशबू के पिता ने अहरौला थाने में पहुंच कर उसके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। जिले के साथ ही साथ अम्बेडकर नगर,सुल्तानपुर,जौनपुर लखनऊ आदि जनपदों में जाकर उसकी तलाश कर के थक गई थी। उसके बाद चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लिया उसके गायब होने की सूचना को फेसबुक,व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से लोगों को भेजना शुरू किया। शुक्रवार को चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह को यह सूचना मिली कि सुलतानपुर जिले के सूरापुर पुलिस चौकी पर एक 10 वर्षीय बालिका बैठी है जिसे गुरुवार शाम को वहां के चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बाजार में रात में अकेले घूमते हुए पाया है। सूचना मिलते ही सुधीर सिंह, सबइंस्पेक्टर रंजन कुमार साव और खुशबू के स्वजनों को साथ लेकर सूरापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही बालिका अपने बड़े भाई को देखते ही रोने लगी और उसके बाद उनके गले लिपट गई।उसके बाद पुलिस ने बालिका से पूछताछ करने के बाद खुशबू को उसके स्वजनों को सौंप दिया सोनू कुमार फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × three =