माइनर की सिल्ट सफाई में खेल

0
0

 

दोस्तपुर/सुलतानपुर माइनरों की सिल्ट सफाई में जबरदस्त खेल किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा जमा सिल्ट निकालने की बजाय जेसीबी के बकेट से माइनर के अंदर ही उलट पुलटकर सफाई का झूठा दावा किया जा रहा है. मिट्टी न निकाले जाने से जगह जगह टीले बन गए है. इससे पानी टेल तक नहीं पहुंच सकेगा. मामला शारदा सहायक खंड 49 से निकली दूबेपुर विकास खंड के *सुलतानपुर व त्रिलोकपुर माइनर* का है. नियम विरुद्ध माइनर की गाद व मिट्टी को बेतरतीब रख दिया जा रहा है. जिससे किसानों को दिक्कत हो रही है. ठेकेदार की इस करतूत से विधायक ताहिर खान भी नाराजगी जाता चुके हैं, लेकिन लापरवाही जारी है. जेई शिवम तिवारी ने बताया की लापरवाही की बात सामने आने पर ठेकेदार को लेटर लिखकर बेहतर कार्य करने को कहा गया है. गलती पाए जाने पर पेमेंट रोक दिया जाएगा।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें