सुल्तानपुर/पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बल्दीराय के समीप माइन स्टोन संख्या 92.4 पर मरीज ले जा रहे लखनऊ, निवासी खानपुर पिलाई थाना अखंड नगर के संतराम पाल की सुपुत्री जिसकी तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण परिवार के लोग लखनऊ ले जा रहे थे बल्दीराय राय के समीप पहुंचे थे। की गाड़ी पंचर हो गई जिसको ठीक करने के लिए एक्सप्रेसवे पर ही रुके थे गाड़ी ठीक करते समय अचानक लगातार दो फोर व्हीलर निकली जिससे गाड़ी के पास खड़े सीताराम पाल को रौंदते हुए निकल गई आपको बता दें कि सीताराम पाल उम्र लगभग 50बर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया। जिस बच्ची की तबीयत खराब थी उसकी भी मृत्यु हो गई हो गई हॉस्पिटल समय से न पहुंच पाने के कारण ऐसे में दो-दो जिंदगियां समाप्त हो गई अगर चलने वालों में प्रशासनिक अंकुश होता तो यह घटना ना घटती । जिसमें पुलिस प्रशाशन जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर