अतिक्रमणकारियों पर भारतीय रेल विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई 

0
21

गाजीपुर। जनपद मे अतिक्रमणकारियों पर भारतीय रेल विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई। आपको बताते चले, कि रेलवे प्रशासन ने अपनी जमीन खाली करने की नोटिस भी अतिक्रमणकारियों को जारी करते हुए कब्जा हटा लेने का निर्देश दिया था, और वहीं ऐसा न करने पर रेलवे ने अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी थी। जिसमे  गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से अफीम फैक्ट्री तक लगभग दो किलोमीटर तक रेलवे की जमीन है। अंग्रेजो के शासन काल मे अफीम को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए एक मात्र रेल का ही सहारा था। वर्तमान समय की जेल उस समय उनका गोदाम हुआ करता था। तब उस मार्ग पर अंग्रेजों ने रेलवे लाइन बिछाई और रेलवे स्टेशन से माल लेकर ट्रेन अफीम फैक्ट्री, अफीम गोदाम व अन्य जगह अफीम सप्लाई का एक साधन था। आजादी के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेन का संचालन बन्द हो गया और माल परिवहन अन्य वाहनों से होने लगा। करीब पचास वर्षों के बीच लोग इस बात को भुलने लगे। बाद में इस जमीन का उपयोग शौच क्रिया के लिए करने लगे और फिर धीरे-धीरे इस जमीन पर अवैध कब्जा होता चला गया। जिस पर बरसों से अवैध कब्जाधारकों ने कब्जा जमा रखा था। मंगलवार को रेलवे प्रशासन अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर के साथ आ धमकी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया, कि सिटी रेलवे स्टेशन, लंका और अफीम फैक्ट्री के पास रेलवे की जमीनों को आरपीएफ के सहयोग और बुलडोजर की मदद से कब्जामुक्त कराया जा रहा है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + 14 =