थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक मिश्र व पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही

0
125

गाजीपुर/जनपद के जंगीपुर थाना पुलिस टीम ने की बड़ी कार्यवाही। आपको बताते चलें कि जंगीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर दो चोर झून्नू बिन्द पुत्र बुद्धू बिन्द व लालकिशोर उर्फ सालू बिन्द पुत्र लोकू बिन्द दोनों निवासी जयन्तीदासपुर नवापुरा थाना जंगीपुर गाजीपुर को लावा मोड़ से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 देशी तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर थाना जंगीपुर में पंजीकृत  मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 से संबन्धित चोरी किये गये एक स्टेबलाइजर व एक इन्वर्टर तथा मु0अ0सं0 50/2023 धारा 380 भा०द०वि० से संबन्धित चोरी गये 12 बोरी धान से भरी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई। बरामद तमंचों के संबन्ध में अलग से अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In