अवैध कब्जा की जमीन पर होगी पूरे गांव व अन्य लोगों पर बड़ी कार्रवाई

0
2

 

ठेकमा आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत कई वर्ष पुराने भूमि विवाद का प्रशासन की मौजूदगी में हुआ सीमांकन बरदह आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय ने 14 अगस्त 2024 को जिला अधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वर्तमान ग्राम प्रधान मनभावती देवी और उनकी पारिवारिक जनक अपने धन पर और दबदबे की चलती ग्राम सभा के करोड़ों जमीन पैसा लेकर अपने स्व जातीय है लोगों के साथ दूसरे गांव के लोगों के हवाले कर दिए हैं शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ जिला उपसंचालक चकबंदी द्वारा टीम गठित कर मऊ की जांच के लिए भेजी गई थी नामित अधिकारी चकबंदी ए,सी,ओ जहानागंज मनोज कुमार पांडेय व नायक तहसीलदार मार्टिनगंज हरिशंकर दुबे कानून को चकबंदी लेखपाल प्रभु यादव मौके पर पहुंचकर पुलिस बल व मीडिया करर्मी की मौजूदगी में जमीन की नापी किए नापी करने के बाद ए,सी,ओ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि चकबंदी भीम के अंतर्गत गांव सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के बाद नायक तहसीलदार मार्टिनगंज व पुलिस फोर्स के साथ सीमांकन कार्य किया गया जिसमें सभी लोगों ने काफी सहयोग किया

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 1 =