जौनपुर –
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने तथा पुलिसिंग में तेजी लाने के उद्देश्य से कई थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है। इस फेरबदल को जिले की सुरक्षा व्यवस्था में अहम कदम माना जा रहा है।तबादले की सूची इस प्रकार है –निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह – जफराबाद से कोतवाली।निरीक्षक गजानन्द चौबे – सिंगरामऊ से जलालपुर।निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला – लाइन बाजार से बदलापुर।निरीक्षक जय प्रकाश यादव – खुटहन से सरायख्वाजा।निरीक्षक सैय्यद हुसैन मुन्तजर – यूपी-112 से सिंगरामऊ।उपनिरीक्षक चंदन कुमार राय – ए०ओ०जी० से खुटहन।उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह – जलालपुर से केराकत।उपनिरीक्षक यजुवेन्द्र कुमार सिंह – सुजानगंज से गौराबादशाहपुर।उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय – गौराबादशाहपुर से सुजानगंज।उपनिरीक्षक रमेश कुमार – प्रभारी जफराबाद।उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह – प्रभारी एस०ओ०जी०।पुलिस विभाग का मानना है कि इस फेरबदल से थाना क्षेत्रों में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी।जल्द ही सभी नए थानाध्यक्ष अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे।