पठन-पाठन को सर्वोत्तम बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता, प्रो.वी.के.राय

0
16

गाजीपुर। राजकीय महाविद्यालय गहमर के प्राचार्य का पदभार आज प्रोफेसर वी.के.राय ने ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि “पठन-पाठन को सर्वोत्तम बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है, साथ ही हमारा लक्ष्य है,कि महाविद्यालय का परिसर ज्ञान और संस्कार का सर्वोत्तम परिसर बने”। उन्होंने बताया, कि महाविद्यालय में इस वर्ष कला संकाय के स्नातक (बी ए) प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया जा रहा है, हमारा प्रयास रहेगा की कक्षाएं सुचारु ढंग से चलें, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया, कि शीघ्र ही परिसर में विज्ञान, वाणिज्य और कंप्यूटर संकाय भी संचालित होगा। प्रोफेसर राय ने कैप्टन उपाध्याय का हृदय से आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की,  कि उनका सहयोग और सानिध्य बना रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी परीक्षित सिंह ने कहा, कि हमारा प्रयास सफल हुआ, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के हम आभारी हैं, आदरणीय प्राचार्य को जो भी सहयोग, जनसहयोग की अपेक्षा होगी वह उन्हें दिलाया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने आज पदभार ग्रहण कर रहे हैं, यह जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, और सैकड़ो लोग महाविद्यालय परिसर मे उपस्थित होकर, महाविद्यालय के प्राचार्य को बधाई देते हुए सहयोग और समर्थन जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से प्रो.अजय कुमार राय, डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ‘अनंग’, डॉ. विजय कुमार ओझा, एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर के प्रधान बलवंत सिंह बाला, पूर्व प्रधान मुरली कुशवाहा, पथरा गांव के प्रधान बबलू प्रधान, कुणाल, आयुष उपाध्याय सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × five =