नंदगंज/गाज़ीपुर :- घटना नंदगंज थाने के बरहमपुर गांव की है मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि सुबह होते ही जब लोग रास्ते से जा रहे थे तो बरहपुर पुल के नीचे एक रोते हुए बच्चे की आवाज को सुनाई दिया तो लोगों के पैर रुक गए देखा तो झाड़ी में एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया जिस मां ने बच्चे को जन्म दिया था उसे सुबह से लेकर शाम तक लोग कोसते रहे कि वह कैसी मां है जिसने अपने छोटे बालक को इस हालत में छोड़ दिया है बच्चे की परवरिश के लिए बागी गांव के निवासी रामू ने ले लिया बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
In