मंदिर के पूजारी भिक्षाटन कर रहे हैं गौ सेवा, मंदिर पर श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए नहीं है कोई रास्ता

0
4

दोस्तपुर/कादीपुर
सुलतानपुर जिले के विकासखंड दोस्तपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ काजीपुर में स्थित वरदानी माता मंदिर के पूजारी बाबा हरि गोविंद जी महाराज से खास चर्चा करने से पता चला कि वे इस मंदिर का निर्माण अपने निजी जमीन में बनवाया है और उनके पास मौके पर 11 गौवंश है जिनकी सेवा भाव उन्हीं के द्वारा किया जाता है जिनके भोजन का प्रबंधन मेरे द्वारा लोगों से भूसा,चारा मैं लोगों से भिक्षाटन कर के प्राप्त करता हूं। और इसी तरह से मैं प्रतिदिन सुबह पूजा पाठ करने के बाद गौ सेवा के उपरान्त अपनी टूटी विक्की से मंदिर से चल कर समाज में लोगों से गायों के लिए चारा प्रबंध करने के लिए निकल जाता हूँ और जहां मुझे चार बोरी भूसा मिल जाता है वहीं से वापस शाम तक मंदिर वापस आ जाता हूँ।
खास बात ये देखने को मिला जब बाबा हरि गोविंद जी के मंदिर में जा कर देखा कि उनके स्वयं के लिए भोजन सामग्री की कोई वस्तु नहीं दिखी। उनसे इस विषय पर चर्चा किया तो पता चला कि वे 24 घंटे में एक ही बार भोजन ग्रहण करते हैं जो भी भोजन सामग्री भिक्षा में मिल जाता है तो वही ग्रहण करता हूं शेष सुरक्षित भोजन सामग्री गायों को खिला देता हूं और जो आर्थिक मदद प्राप्त होती हैं उससे गायों के लिए चुनी की व्यवस्था में खर्च कर देता हूं। यही मेरी प्रतिदिन की दिनचर्या है। इस नि :स्वार्थ भाव से गौसेवा करते हुए अपार खुशी तब होती है जब गाएं शांत हो पागुर करती उनको देखकर मेरी आत्म आनंद से आत्मविभोर हो जाता है उसी में मुझे अपार खुशी होती है। इन गोवंश की सेवा करने में किन -किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस विषय पर चर्चा किया गया तो बाबा हरि गोविंद जी ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि मंदिर पर आने जाने की कोई रास्ते का प्रबंध नहीं है जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रास्ते को लेकर ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल से बात किया गया कि पता चला कि कागज में रास्ता दर्ज है लेकिन गांव के कुछ लोगो की वजह से रास्ते का निर्माण रुका है। सवाल यह है कि अगर रास्ता दर्ज है तो लेखपाल और ग्राम प्रधान के द्वारा इस रास्ते को निकाल कर अब तक रास्ते की व्यवस्था क्यों नहीं किया जा रहा है।
अत शासन प्रशासन को इस विषय में संज्ञान लेने की जरूरत है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 1 =