घुटने तक लगे पानी मे जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे टांडा विधानसभा के बसपा प्रभारी मनोज वर्मा

0
214

अम्बेडकर नगर

आज दिनांक 26.09.2021 को टाण्डा विधानसभा में ग्राम-बिहरोजपुर जमालापुर पुरवा श्री विजय राजभर के पुत्र अंकुर राजभर के आकस्मिक निधन पर घुटने तक लगे पानी मे जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे टांडा विधानसभा के प्रभारी टांडा मनोज वर्मा तथा सूरापुर बाजार में चुनावी चर्चा भी जगह जगह किये। युवा बसपा कार्यकर्ता मोहम्मद ज़ीशान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

In