नुक्कड़ सभा में कइयों ने थामा सपा का दामन

0
377

अम्बेडकरनगर। ब्लॉक भियांव के बंदीपुर में आयोजित एक नुक्कड़ सभा के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की। बोदरा प्रधान शिवकुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित नुक्कड़ सभा सुभाष राय ने कहा कि भाजपा मंहगाई और बेरोजगारी को रोकने में विफल रही केंद्र सरकार को अब हटाने का समय आ गया है। भाजपा के लोग संविधान बदलने की बात करते हैं। पहले राजा रानी के पेट से पैदा होता था धन्य हैं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी जिन्होंने संविधान बनाया जिसके कारण एक गरीब का बेटा भी देश की सबसे बड़ी पंचायत में बैठने का काम करता है। डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि इस सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है। आम जन को न्याय मिल सके इसके लिए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना आवश्यक हो गया है। महंगाई आसमान छू रही है तमाम रोज़गार छीन लिए। रेलवे बिक गया कारखाने बिक गए। आजकल नया फॉर्मूला सीख लिऐ है दाम न बढ़ाए तो वजन ही कम कर दिया। उन्होंने लालजी वर्मा को वोट देकर दिल्ली भेजने का आह्वान किया। इस नुक्कड़ सभा में किशुन दास पुर के पूर्व प्रधान जोगी मिश्रा, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा ने सपा का दामन थामा। इन सबका डा राजेश सिंह व पूर्व विधायक सुभाष राय ने पार्टी का गमछा पहना कर स्वागत किया। तथा पार्टी के अन्य लोगों ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया।   इस दौरान विशाल वर्मा , जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रमाशंकर सिंह, हीरा पहलवान, सीताराम यादव, पृथ्वीपाल यादव, कौशल्या प्रजापति, अमरनाथ यादव, हवलदार यादव तथा लल्ला यादव, दुर्गविजय यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × four =