*गोविंद बाबा की धर्म स्थली पर यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों का समागम रविवार को*
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्र्रदेश अध्यक्ष, प्र्रदेश महामंत्री के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार होंगे शामिल*
अंबेडकर नगर। यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन जनपद इकाई अंबेडकरनगर के तत्वाधान में आयोजित जनपदीय पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन श्री राम जानकी धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट गोबिंद साहब अंबेडकर नगर के प्रांगण में आगामी 26 दिसंबर दिन रविवार को होगा। जिसमें एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुग नरायन तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव, प्र्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण,प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी एवं प्रदेश मंत्री राईस अहमद के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकार भी इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम की तैयारी को शनिवार की शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के पत्रकारों से भी इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रमुख रूप से संगठन के संरक्षक बचुली मिश्र,जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्रा ,जिला कोषाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, तहसील अध्यक्ष इसरार अहमद, दिलीप सोनी,एस एन त्रिपाठी,मोकीम खान,नरेंद्र तिवारी,प्रशान्त सिंह, जितेंद्र भार्गव, अभिषेक श्रीवास्तव,अखंड प्रताप सिंह,अनुज यादव आदि लोग तन्मयता से लगे हुए हैं।