कंस्ट्रक्टर की लापरवाही से बाजार वासी राहगीर परेशान, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

0
176

ठेकमा/आजमगढ़ जौनपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग के बीचो बीच डिवाइडर जो बनाया गया है कंस्ट्रक्टर रोड में मिट्टी डालकर छोड़ दिए हैं जिससे आए दिन बाइक सवार साइकिल सवार बड़ी गाड़ी के जाने से धूल उड़ती है जिससे उनको बराबर दिखाई नहीं देता है सड़क पर मिट्टी गिरी हुई उस पर चड जाते हैं य साइड में कोई गाड़ी खड़ी रहती है उसमें लड़ जाते है और गिरकर बुरी तरह से घायल हो जाते हैं दुकानदारों का कहना है कि रोड पर मिट्टी डाल दिए हैं कि बड़ी गाड़ी जब भी जाती है इतनी धूल उड़ती है कि हम लोगों के सामानों में धूल उड़कर जमा हो जाती है दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों के सामने दिन भर में कम से कम 10 से 12 बाइक वाले गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जिससे हम लोग भी भयभीत रहते हैं बाइक सवार रोड पर जब गिर जाते हैं तो उनको बचाने के लिए बड़ी गाड़ी वाले बाय साइड में कब आ कर आते हैं जिससे हम लोग भयभीत रहते हैं। कहीं हम लोगों के दुकान में न लेकर घुस जाए प्रशासन को इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है ।इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

In