आजमगढ़): पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 6वें राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मऊ ने बाजी मार ली है। सुल्तानपुर दूसरे और आजमगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल, कंधरापुर में आयोजित इस चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया।
इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से 16 जनपदों की टीमों ने भाग लिया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनोज यादव, ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह खेल 63 देशों में खेला जाता है। पेंचक सिलाट एक कॉम्बैट और गैर-आक्रामक मार्शल आर्ट है, जो इंडोनेशिया से उत्पन्न हुआ है। यह खेल अब देश के कई हिस्सों में लोकप्रिय हो रहा है।
इस अवसर पर चैम्पियनशिप इंचार्ज ज्ञानेंद्र चौहान, शिवम तिवारी, गणेश गौड़, संदीप भारद्वाज, विनय प्रजापति सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Reporting by SK Sharma Azamgarh