मौनी महाराज की अगुवाई में राष्ट्रपति संबोधित सौंपा डीएम को ज्ञापन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जनाक्रोश हिंदू रक्षा समिति व राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी सहित सामाजिक संगठन व शैक्षिक संस्थान रैली में लिया

0
0

सुल्तानपुर/ जिले के तिकोनिया पार्क में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू समाज पर हत्या, नरसंहार को रोकने के लिए हिंदू रक्षा समिति व राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने संयुक्त रूप से एक जन आक्रोश सभा का आयोजन नगर की तिकुनिया पार्क में किया। उसके बाद यह आयोजन सभा एक रैली में तब्दील होकर बस अड्डा डी एम आवास, दीवानी चौराहे से होते हुए तिकोनिया पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके बाद रैली की अगुवाई कर रहे सगरा के पीठाधीश्वर महंत मौनी महाराज ने हिंदू रक्षा समिति, गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा।

हिंदू रक्षा समिति, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ, शैक्षिक संस्थान व अन्य सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित आक्रोश जनसभा को वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू समाज की सहनशीलता को बंग्लादेश कदापि कमजोर ना समझने, बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। अपने ओजपूर्ण संबोधन में सगरा के पिठाधीश्वर महंत मौनी महाराज ने कहा कि बांग्लादेशी सरकार हिंदुओं को कायर न समझे,बिश्व का हिंदू सहित सन्त समाज जग गया है। हिंदू धर्म की बहू बेटियों के साथ किये जा रहे अत्याचार अब सहा नहीं जाएगा ऐसे अताताइयों का विनाश होना निश्चित है उस विनाश को करने के लिए हिंदुओं ने शस्त्र उठाना ही होगा। हिन्दू धर्म को आहत पहुंचाने वाले ऐसे लोगों को जिन्होंने भारत के मंदिरों को तोड़ा, बहू बेटियों के साथ बलात्कार किया, और अब बांग्लादेशी उन पर खुलेआम बर्वबता पूर्वक अत्याचार कर रहे हैं विश्व का हिंदू समाज सहन नहीं कर सका इसलिए यह आक्रोस सभा आयोजित हुआ। ओजपूर्ण व्याख्यान देते हुए महन्त श्री ने कहा जो सनातन ना मिटा उन मुगलों के अत्याचारों से, जो सनातन ना मिटा अंग्रेजो की तलवारों से उसी धर्म की रक्षा के लिए वह समय अब आ गया है। देश के प्रधानमंत्री हमारे कमजोर नहीं है बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदू अब एकजुट हो चुका है, केन्द्र सरकार यथासंभव कदम उठाए। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह, प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भगवा चेंबर पर एकजुट हुए, उसके बाद यह काफिला धीरे-धीरे कलेक्ट्रेट गेट से होते हुए भारत माता के जयघोष, धर्म की रक्षा के नारे लगाते ही तिकोनिया पार्क पहुंचा। गौ रक्षा वाहिनी के प्रवक्ता रवि दुबे ने बताया कि पहले से सुनियोजित इस कार्यक्रम लगभग 100 की संख्या में धर्मावलंबी हिंदू समाज गौ रक्षक एकजुट हुए जिसमें मुख्य रूप से आशीष दुबे अभिषेक तिवारी, शिवाकांत तिवारी (सोखा प्रधान), शैलेंद्र कुमार तिवारी, सुजीत दुबे, विपिन वर्मा,राम जियावन तिवारी, मनीष गुप्ता, उदय मिश्र, अजय राय, दुर्गेश मोदनवाल, सुमित यादव, बब्लू रावत, अनुज कुमार, अजय शर्मा, शीतला, आयुष सिंह, रामदीन, अंमित मैक्स, राम समुझ, विकास यादव एडवोकेट, अर्जुन यादव, राजन सिंह, राकेश सिंह दद्दू, सौरभ सिंह एडवोकेट, परविंदर यादव, जसवंत यादव, विनोद यादव, वेद प्रकाश, योगेंद्र शर्मा, विजय सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, नन्हे यादव, अर्जुन यादव, रामकरन यादव, ओम प्रकाश, राम राज यादव, राधेश्याम यादव, शिवकुमार, मुन्नीलाल चौरसिया, रविंद्र विश्वकर्मा, सहदेव पाठक, राणा प्रताप सिंह, सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − one =