अखंड नगर/आज ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में चकबंदी से सम्बन्धित ग्रामीणों और अधिकारियों की मीटिंग की गई। जो आजादी के लगभग सत्तर सालों से चकबंदी मीरपुर प्रतापपुर में नहीं हुई है। आज मीटिंग में लेखपाल, कानून गो साहब तथा गांव की जनता की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के सदस्यों में से चकबंदी सदस्य का गठन किया गया।विगत कई वर्षों से चकबंदी पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया था। लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा स्टे खारिज कर दिया गया और पुनः चकबंदी का आदेश जारी किया गया है।
के मास न्यूज़
अखंडनगर सुलतानपुर
In