आजमगढ़/बरदह – केंद्रीय मानव अधिकार की रक्षा हेतु समर्पित केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन की जिला व प्रदेश कमेटी की बैठक आजमगढ़ के छतरपुर आयोजित की गई जिसमे विभिन्न जिलों से आये संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा संगठन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें उपस्थित केंद्रीय मानव अधिकार नई दिल्ली सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार जी ने लोगों को संगठन के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय न्याय संहिता में हुए बदलाव तथा आईपीसी सीआरपीसी के बारे में जानकारी साथ ही उत्तर प्रदेश की कोर कमेटी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की उन्होंने बताया कि यह संगठन 2016 से लगातार मानव समाज की सेवा में निरंतर कार्यरत है और लगभग 12 राज्यों में गरीबों और शोषितो को संगठन के द्वारा मदद मिल रही है बैठक में उपस्थित केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के उत्तर प्रदेश हेड इं० लक्ष्मीकांत कौशल जी ने विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्षों के साथ जिले की कमेटी के गठन को लेकर बातचीत की तथा संगठन के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की
इस मौके पर सुबोध कुमार कोर कमेटी सदस्य, देवेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष आजमगढ़ हीरामणि गौतम ब्यूरो चीफ जौनपुर, संदीप कुमार जिला सचिव जौनपुर ,राम सकल गौतम मंडल संगठन मंत्री, रामनिवास गौतम कोर कमेटी सदस्य उत्तर प्रदेश, बुधराम पेंटर संगठन मंत्री सुल्तानपुर दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ,योगेंद्र प्रताप, जिला युवा अध्यक्ष जवाहरलाल , अमित कुमार, उमा भारती महिला
अध्यक्ष जौनपुर ,राधिका भारती जिला महिला अध्यक्ष आजमगढ़, डॉ रविंद्र कुमार जिला महासचिव आजमगढ़ , उदय भान जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर, हीरालाल गौतम जिला अध्यक्ष जौनपुर, एडवोकेट परमानंद जैसल वाराणसी मंडल अध्यक्ष , डॉ वासुदेव भारद्वाज जिला मीडिया प्रभारी जौनपुर मंत्री कुमार के. मास न्यूज़ ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर चंद्रिका प्रसाद जिला अध्यक्ष चंदौली जयराम शास्त्री जिला महासचिव चंदौली रोहित कुमार जिला महासचिव गाज़ीपुर व आदि लोग उपस्थित रहे।