सुल्तानपुर/आज दिनांक 28/9/23को के मास न्यूज़ नेटवर्क सुल्तानपुर के सभी संवाददाता एवं पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक अखंड नगर केमास न्यूज़ के कार्यालय पर बुलाई गई। बैठक में केमास न्यूज़ टीम के सुदृढ़ीकरण के लिए तथा सुल्तानपुर जिले में केमास न्यूज़ के विकास तथा नये पत्रकार एवं संवाददाता की नियुक्ति तथा पुराने पत्रकारों के विकास के लिए चर्चा परि चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारों के द्वारा अधिक से अधिक न्यूज़ देने एवं उनके सामने आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा अधिक न्यूज़ देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।बैठक में सर्वसम्मत से सप्ताह में एक दिन एक ग्राम सभा में बैठक कर लोगों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के बारे में जागरूकता पैदा कर लोगों को मीडिया से जोड़ने के लिए योजना बनाई गई। तथा उस पर कार्य करने पर जोर दिया गया ।बैठक में सब ब्यूरो सुल्तानपुर राम सकल गौतम,क्राइम ब्यूरो सुल्तानपुर संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार पत्रकार राहुल नगर, पवनेश कुमार पत्रकार भेलारा, तथा राम नरेश आदि उपस्थित रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर