मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक संपन्न

0
5

मतदेय स्थलों के संभाजन के उपरांत 10 मतदेय स्थलों की वृद्धि प्रस्तावित, विधानसभा मधुबन में 8 एवं मऊ में 2 मतदेय स्थलों की वृद्धि,,,

जनपद मऊ आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि संभाजन के उपरांत कुल 10 मतदेय स्थलों में वृद्धि का प्रस्ताव है।पूर्व में जनपद में समस्त विधानसभाओं में कुल 1762 मतदेय स्थल थे, जिनकी प्रस्तावित संख्या अब 1772 हो गई है।उन्होंने बताया कि मधुबन विधानसभा में पूर्व में 422 मतदेय स्थल थे जो अब 430 हो गए है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मऊ में 491 मतदेय स्थलों के सापेक्ष अब 493 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के वृद्धि का कारण बताते हुए बताया कि 1400 से अधिक वोटर होने के कारण 10 मतदेय स्थलों में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। विधानसभा क्षेत्र घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहाना में मतदेय स्थलों की संख्या में कोई परिवर्तन प्रस्तावित नही है। वर्तमान में जनपद में कुल 913 मतदान केंद्र हैं जिन पर 1772 बूथ बनाए जाने का प्रस्ताव है।
मतदेय स्थलों के संभाजन के उपरांत विधानसभा क्षेत्र मधुबन में 271 मतदान केंद्र एवं 430 मतदेय स्थल, घोसी में 238 मतदान केंद्र एवम् 454 मतदेय स्थल,मोहम्मदाबाद गोहना में 210 मतदान केंद्र एवम् 395 मतदेय स्थल एवं विधानसभा क्षेत्र मऊ के 194 मतदान केंद्र पर 493 मतदेय स्थल बनाए जाने हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति एवं सुझाव को आज ही लिखित रूप में जिला निर्वाचन अथवा उप जिला अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव को बूथ वार आज ही निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।सूत्रों से केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × four =