आजमगढ़
आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को लालगंज,ठेकमा व पल्हना के शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री आजमगढ़ श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक श्रीमान बेचई सरोज जी को उनके आवास पर पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया विधायक के समक्ष शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्री आशुतोष सिंह ने ज्ञापन का वाचन किया।मांडलिक मंत्री श्री अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा व महामंत्री श्री संजय सिंह के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी माननीय सांसद गण एवं विधायक गण को हमारी सबसे बड़ी मांग “पुरानी पेंशन” के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने हेतु ज्ञापन दिया जाए।माननीय विधायक श्री बेचई सरोज जी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह लालगंज की हर समस्याओं को सदन में उठाते हैं,”पुरानी पेंशन” के लिए मैं विधानसभा में आवश्यक प्रश्न उठाऊंगा,व आप सभी के सहयोग हुए तो सदैव उपलब्ध रहूंगा।ज्ञापन ब्लाक लालगंज की तरफ से अध्यक्ष डॉ सत्यप्रिय सिंह ब्लॉक पल्हना से अध्यक्ष मुकेश सिंह वह ब्लॉक ठेकमा से मंत्री अनिल सरोज ने दिया।उक्त अवसर पर तहसील प्रभारी इंद्रसेन सिंह,संजीव सिंह,विनय सिंह,विनोद सिंह,संतोष सिंह,अश्वनी सिंह, सभाजीत पांडे,विपिन सिंह,विनोद सिंह,भोला आदि सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे
प्राथमिक शिक्षकों द्वारा दिया गया विधायक श्री बेचई सरोज को ज्ञापन
In